हरिद्वार में 06 दरोगाओं और 02 महिला दरोगाओं के ट्रांसफर, जानिए…
हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह ने जनपद में 06 दरोगा और दो महिला दरोगा के ट्रांसफर किए हैं। उपेंद्र को थाना कनखल से हटाकर भगवानपुर थाना भेजा गया है। रघुवीर सिंह को प्रभारी चौकी कोर्ट थाना सिडकुल से हटाकर प्रभारी चौकी मायापुर शहर कोतवाली का चार्ज दिया गया है। इंद्र सिगौड़िया को प्रभारी चौकी सुमन नगर से हटाकर थाना सिडकुल भेजा गया है। अर्जुन सिंह को प्रभारी चौकी सुमन नगर का चार्ज दिया गया है। आनंदपाल को कार्यालय क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर से हटाकर लक्सर कोतवाली भेजा गया है। रायचंद को रानीपुर कोतवाली, डिंपल जोशी को थाना झबरेड़ा और भावना पंवार को कोतवाली मंगलौर भेजा गया है।