भारतीय योग संस्थान उत्तरी जिला द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया 58वां स्थापना दिवस…
हरिद्वार। भारतीय योग संस्थान उत्तरी जिला द्वारा 58वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ गुरुवार को ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में मनाया गया। कार्यक्रम प्रांतीय मंत्री सिद्ध व सिंह उत्तरी जिला प्रधान हरीश तनेजा, महिला जिला प्रधान श्रीमती सुधा जैन एवं केंद्र प्रमुख द्वारा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. सुनील कुमार बत्रा, प्रिंसिपल एसएमजेएन कॉलेज, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, योगाचार्य ज्ञान प्रकाश पांडे का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने योग के कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया तथा सभी को नियमित योग करने के लिए कहा।
अपने उद्बोधन में मुख्य अथिति जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि नियमित योग करने से अनेकों फायदे हैं, नियमित योगा करने से शरीर ही नहीं मन भी स्वस्थ रहता है। मन स्वस्थ रहेगा तो सब कुछ अच्छा रहेगा, इसलिए योग बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में राजलोक केंद्र से मीनाक्षी त्यागी और सहेंद्र के सहयोगियों द्वारा सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। बिल्केश्वर केंद्र से सुनील तोमर ने भारतीय योग संस्थान पर प्रकाश डाला। विवेक विहार केंद्र से सुशील ने योग मंजरी का परिचय व महत्व पर प्रकाश डाला। प्रांतीय सदस्य जयप्रकाश सिंगला ने नियमित योग साधना करने व केंद्र बढ़ाने का सभी साधकों से संकल्प कराया। राणा ने सभीको स्थापना दिवस की बधाई दी।
उत्तरी जिले के प्रधान हरीश तनेजा ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। मंच संचालन संदीप जैन, केंद्र प्रमुख पंजाबी धर्मशाला ने किया। इस दौरान सभी साधकों का मस्तक पर चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया। अंत में प्रार्थना के साथ प्रसाद वितरण कर सभी को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवम् बधाई दी गई।