40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने जीती खेल की ट्रॉफी…
हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में ऑल ओवर सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल की ट्रॉफी जीत कर चैंपियनशिप अपने नाम की है। इस बार पूरे उत्तराखंड के पुलिस विभाग की प्रथम मास्टर खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया प्रतियोगिता में 13 जिलों की पुलिस,पीएसी तथा एसडीआरएफ की टीमो ने भाग लिया। इस अवसर पर एथलीट्स एवं खो-खो तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि एडीजी प्रशासन एवं प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में मार्च पास्ट की सलामी ली। पुरस्कार वितरण समारोह के बाद अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा ने कहा कि खेलों का मानव जीवन में विशेष महत्व है, खेल जहां शारीरिक फिटनेस प्रदान करते हैं वही मानसिक रूप से भी मनुष्य को स्वस्थ बना कर रखते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड पुलिस की खेल नीति सामने आएगी जिसमें पुलिस फोर्स में खिलाड़ियों के लिए कई सुविधाएं होंगी उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और जो खिलाड़ी पराजित हुए उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वह आगे खूब मेहनत करें तो सफलता उनके कदम चूमेगी। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों से अपील की कि वे अपने खेल में और अधिक सुधार करें ताकि भविष्य में कई रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो सके। उन्होंने कहा कि इस समय हमारी जिम्मेदारी अत्यधिक बढ़ गई है क्योंकि आगामी वर्षों में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होंगे जिनमें सभी खिलाड़ियों की सहभागिता जरूरी है और अभी से उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ी इन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयारी शुरू कर दें। इस अवसर पर 40वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट प्रदीप कुमार राय ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पवार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ जूही मनराल, जे.पी. जुयाल आदि मौजूद थे।