हरिद्वार की 03 बड़ी खबर। पटवारी परीक्षा आज, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में स्वास्थ्य मेला और श्रीराम कथा का आयोजन, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित 02 पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, जानिए…
01. हरिद्वार में आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पटवारी भर्ती के लिए परीक्षा करवाई जा रही है। जनपद में परीक्षा के 52 केंद्र बनाए गए हैं पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। अपर जिलाधिकारी एव परीक्षा के नोडल अधिकारी पी.एल. शाह ने शनिवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सभी को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच आज पटवारी परीक्षा करवाई जा रही है। पटवारी परीक्षा का पर्चा लीक हो जाने के बाद पहले पटवारी परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।
02. हरिद्वार में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल द्वारा श्री रामकृष्ण देव जी की जयंती के अवसर पर श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है, इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश के सहयोग से आज सेवाश्रम कनखल में नि:शुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर नि:शुल्क लोगों को स्वास्थ्य सेवा देंगे, यह मेला सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक लगाया जाएगा जिसमें आप भी शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं।
02:00 बजे से श्री राम कथा का शुभारंभ किया जाएगा, 12 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने वाली इस राम कथा को आचार्य रामानुज जी करेंगे। कार्यक्रम को लेकर डॉ. स्वामी दयाधीपानंद महाराज ने बताया कि आज से स्वास्थ्य मेले के साथ-साथ रामकथा का आयोजन भी किया जा रहा है। आज कथा के शुभारंभ के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी शामिल होंगी। 21 फरवरी को धूमधाम के साथ श्री रामकृष्ण देव की जयंती मनाई जाएगी।
03. पटवारी और जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में शिकंजा कसते हुए एसआईटी ने फरार चल रहे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल सहित दो पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।