पुलिस कर्मी की आंख फोड़ने वाले बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में चेतक पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। पिछले दिनों शिवालिक नगर में चेतक पुलिस के सिपाही प्रीतपाल और विजयपाल ने दो बदमाशों को पकड़ा था, जबकि पीछे छिपे बदमाशों के अन्य साथियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया और पकड़े गए बदमाशों को छुड़ाकर ले गए थे, हमले में सिपाही प्रीतपाल की आंख में चोट लगी थी, जिसके बाद उसे ऋषिकेश रेफर किया गया था गंभीर चोट लगने की वजह से सिपाही को अपनी आंख गंवानी पड़ी थी। बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिन पर एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।