अति व्यस्ततम रिहायशी क्षेत्र में घुसा 2 मीटर लंबा सांप, अफरातफरी, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार- धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाको में जंगली जानवरों का निकलना लगातार जारी है। देर रात मध्य हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम के सामने कश्यप विला में 02 मीटर लंबा सांप निकलने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। वन विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचेऔर सांप का रेस्क्यू का कर उसे सुरक्षित पकड़ लिया। मौके पर पहुचे वन विभाग की क्यूआरटी टीम के सदस्य तालिब और सनत सिंह ने सांप का रेस्क्यू कर उन्हें पकड लिया। पकड़े गए खतरनाक सांप को जंगल में वापस सुरक्षित छोड़ने के लिए वन विभाग की टीम साथ ले गई। जिससे वन्य जीव को कोई हानि न पंहुचा सके और उसका जीवन सुरक्षित रह सके।