धूमधाम से मनाया गया फेरूपुर डिग्री कॉलेज का 10वां वार्षिक उत्सव…
हरिद्वार। हरिद्वार के ग्राम फेरूपुर स्थित फेरूपुर डिग्री कॉलेज का 10वां वार्षिकोत्स कॉलेज के सभागार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आतिथ्य व कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष बालेश भार्गव की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ साथ लघु नाटिका का मंचन, देशभक्ति गीत, गजल, कविता आदि की भी प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में स्वामी यतीश्वरानंद ने उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा से ही समाज का उत्थान होता है। उन्होंने नारी शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा की हमारे यहां वेदों में नारी शिक्षा को ही महत्व दिया गया है। उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद का जिक्र करते हुए कहा की स्वामी श्रद्धानंद जी ने हमेशा ही नारी शक्ति व नारी शिक्षा की बात की है। उन्होंने कहा कि जब परिवार की एक लड़की शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होते हैं। तारकेश्वर धाम के परमाध्यक्ष महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों ने जिस प्रकार वृद्धा आश्रम पर लघु नाटिका का मंचन किया उससे जाहिर होता है कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते है, जो आगे जाकर सभ्य समाज के निर्माण में काम आते हैं।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष बालेश भार्गव और प्रबंध समिति के सचिव मनोज अग्रवाल ने कॉलेज की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा किकॉलेज में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अनुशासन और संस्कार देना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने नौकरी की बजाय तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की यदि बच्चों में शिक्षा के साथ साथ तकनीकी शिक्षा भी दी जाए तो देश से बेरोजगारी दूर की जा सकती है। वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी और शिक्षक सतेंद्र चौहान ने कहा कि शिक्षा से ही विकसित देश और सभ्य समाज का निर्माण होता है। बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसी लक्ष्य के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए। कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यालय की वार्षिक पुस्तिका ज्ञान दायिनी का भी लोकर्पण किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के निदेशक राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित जगपाल सैनी ने सभी अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भविष्य में भी सभी अतिथि इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे और अपने सुझाव से हमें अवगत कराते रहेंगे ताकि कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को और बेहतर तरीके से शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी लाभ मिल सके। कार्यक्रम में विद्यालय के खिलाडी, उत्कृष्ट एवं प्रथम श्रेणी में आने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विनोद शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य अनिल सैनी, सुरेंद्र सैनी, मुकेश भार्गव, धर्मेंद्र चौहान, डॉ. विनोद कुमार शर्मा, कॉलेज प्राचार्य श्रीमती गार्गी सिंह, रघुवीर सिंह, पूरन चंद सैनी, सोम लाल शर्मा, संजय पाल, ऋषिपाल सैनी, सुंदरपाल आदि उपस्थित थे।