आशिया उर्फ कविता जिला पंचायत सदस्य पद से बर्खास्त,जाति प्रमाण पत्र पाया गया अवैध,
हरिद्वार। हरिद्वार जिला पंचायत से जुड़ी हुई बड़ी खबर है की पंचायती राज निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए श्रीमती आशिया उर्फ कविता को जिला पंचायत के सदस्य पद से हटा दिया गया है अब यह पद रिक्त हो गया है
वर्ष 2015 में जिला पंचायत हरिद्वार के निर्वाचन क्षेत्र- 02 राजपुर, बहादराबाद से आशिया उर्फ कविता चुनाव लड़ कर निर्वाचित हुई थी । यह सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित सीट थी जिस पर आशिया ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र अपने घोषणा पत्र में लगाकर चुनाव लड़ा था और निर्वाचित हुई थी । जिसको लेकर माननीय हाई कोर्ट नैनीताल में एक विशेष अपील संख्या 462/ 2018 आसिया उर्फ कविता बनाम राज्य व अन्य में पारित आदेश में हरिद्वार जिलाधिकारी को जाति प्रमाण पत्र की जांच करने के आदेश दिए गए थे, जांच में आशिया का जाति प्रमाण पत्र वैध नहीं पाया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पंचायतीराज निदेशक ने आशिया उर्फ कविता को जिला पंचायत के सदस्य पद से हटा दिया है और आदेश की प्रति अग्रिम कार्रवाई के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी को भेज दी गई है।