ध्यान अभ्यास के साथ हुआ योग महोत्सव का समापन -योगी रजनीश।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
कनखल / हरिद्वार। ॐ आरोग्यं योग मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित योग महोत्सव विधिवत समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एच.सी. सेमवाल (सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, उत्तराखण्ड सरकार), योगी रजनीश, रेखा यादव (सहायक पुलिस अधीक्षक), मनोज कात्याल (पुलिस अधीक्षक), डॉ. संध्या शर्मा (वरिष्ठ निसंतान स्त्री रोग चिकित्सक), सोनिया गर्ग (अध्यक्ष सीआईआई उत्तराखंड), वैद्य एम.आर. शर्मा (आयुर्वेदाचार्य), गिरीश मोहन (सी.ए.), जगदीश लाल पाहवा, डॉ. राजेंद्र पाराशर, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. सपना श्री (ज्योतिषाचार्य), कमला जोशी, अर्चना शर्मा, करुणा चौहान, राधिका नागरथ, अंजलि माहेश्वरी, मानसी मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। साथ ही आचार्य अनुरागी एवं बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को संचालित करते हुए योगी रजनीश ने उपस्थित अतिथियों को योग का महत्व समझाते हुए ध्यान का अभ्यास भी कराया। ध्यान की महत्ता को समझाते हुए योगी रजनीश ने बताया कि शांत चित्त से किया गया ध्यान हमारे मन को पूर्ण आनंद की दिशा की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में योग की महत्ता को लोगों ने समझा और योगाभ्यास को नियमित रूप से प्रारंभ किया यह निश्चित ही एक सार्थक पहल है। प्राणायाम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्राणायाम का दैनिक अभ्यास अपनी इंद्रियों को संयमित करने का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम में बच्चों ने कोरोना संक्रमण पर एक नाट्य प्रस्तुति दी। जिसको देखकर लोग भाव-विभोर हो गए इसके बाद वैष्णवी झा ने एक नृत्य की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में एच.सी. सेमवाल एवं योगी रजनीश द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी श्रृंखला में श्रीमती सोनिया गर्ग अध्यक्ष सीआईआई उत्तराखंड, डॉ. संध्या शर्मा वरिष्ठ निसंतान स्त्री रोग चिकित्सक, वैद्य एम.आर. शर्मा आयुर्वेदाचार्य डॉ. सपना श्री ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु एक्सपर्ट, समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं साहित्य के क्षेत्र में युवा साहित्यकार मनन वर्मा को शॉल, माला एवं सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। साथ ही ॐ आरोग्यं योग मंदिर के प्रकल्प जैसे भोजन सेवा, शिक्षा से अविष्कार, मैं नारी हूं आदि प्रकल्पो में सहयोग करने वाले सम्मानित सदस्यों को श्रेष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें गिरीश मोहन, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. वी.के. अग्निहोत्री, डॉ. राजेंद्र पाराशर, जगदीश लाल पाहवा आदि को सम्मानित किया गया।
योग महोत्सव के दौरान योग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। इसमे प्रतिभागियो ने योगासन एवं सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन कर अपनी संस्कृति एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें बच्चों को स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक के साथ ही पुरुष्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथियो को शाॅल, माला एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
योग महोत्सव में करुणा चौहान, आचार्य अनुरागी, डॉ. देव शर्मा, अर्चना शर्मा, मानसी मिश्रा, आशीष अग्रवाल, अवनीश कुमार, आलोक श्रीवास्तव, अमित खन्ना, सचिन तिवारी, पारुल तिवारी, ओश्विन शर्मा आदि के साथ ही शहर के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।