हरिद्वार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हृदय की बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली संस्था saaol हार्ट सेंटर की ब्रांच हरिद्वार में खुली…
हरिद्वार। हृदय की बीमारियों के लिए लोगों को जागरूक करने वाली संस्था saaol हार्ट सेंटर की एक ब्रांच हरिद्वार में भी खुल गई है। यहां शिवलोक कॉलोनी में हार्ट सेंटर की 113वीं ब्रांच खोली गई। इस मौके पर जाने-माने हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर विमल छाजर भी पहुंचे। डॉक्टर विमल छाजर ने जानकारी देते हुए बताया कि हृदय की बीमारियों से काफी लोगों की जान जा रही है। सिर्फ जानकारी के अभाव में लोग हृदय की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इसलिए लोगों को हृदय की बीमारियों के लिए जागरूक करने और उनके जीवन शैली और खानपीन में बदलाव करके उन्हें हार्ट सर्जरी, एंजियोप्लास्टी जैसी स्थिति से बचाने के लिए saaol हार्ट सेंटर देशभर में काम कर रहा है और आज हरिद्वार में भी इसके केंद्र की शुरुआत की जा रही है।