कोरोना काल में निरंतर जरूरतमंदों की सेवा कर रहा वैश्य बंधु समाज-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार, वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कोरोना काल में बेरोजगारी की मार झेल रहे आटो चालकों को राशन किट वितरित की। रविवार को ज्वालापुर स्थित सद्भावना आटो रिक्शा यूनियन कार्यालय पहुंचकर राशन किट वितरित करने के दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रोजाना आटो रिक्शा चलाकर परिवार का पालन करने वाले चालकों को लाॅकडाउन के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए यूनियन के तीस चालकों को राशन किट प्रदान की गयी। प्रत्येक किट में आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि उपलब्ध कराए गए हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
इसी ध्येय के साथ वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार निरंतर सेवा कार्य कर रहा है। कुष्ठ रोगियों की निरंतर मदद करते हुए उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि जनसहयोग के बिना लाॅकडाउन को सफल नहीं बनाया जा सकता है। इसलिए सरकार को गरीब, मजूदर वर्ग को राशन के साथ नकद आर्थिक मदद भी उपलब्ध करानी चाहिए। जिससे वे परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए घर से बाहर ना निकलें। ऐसे में सभी सामथ्र्यवान लोगों को आगे आकर मदद करनी चाहिए। ऑटो यूनियनन के अध्यक्ष गुलाम साबिर भूरा ने कहा कि यूनियन के आग्रह पर डा.विशाल गर्ग व उनकी टीम के लोगों ने तीस चालकों को राशन उपलब्ध कराया। इससे बेरोजगारी की मार झेल रहे चालकों को राहत मिलेगी। इस राशन वितरण में राजेश कुमार, अजमेरी शाह, विजय कुमार लोधी आदि यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे।