वैद्य दीपक कुमार बता रहे हैं बीमारियों से मुक्ति पाने की टिप्स, जानिए
🍃 Arogya🍃
बीमारियों से मुक्ती
—————–
हरिद्वार। कनखल के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार आज स्वास्थ्य लाभ में आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपना कर आप बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं दीपक कुमार के अनुसार सुबह और रात के भाेजन के बाद 1-1 लाैंग चुसे कभी एसीडीटी नही हाेगी।
125 ग्राम दही का मठ्ठा बनाकर उस मे 2 ग्राम अजवायन और काला नमक आधा ग्राम सभी काे पीसकर खाना खाने के पीने से गैस,कब्ज, वायुगाेला 2 हफ्ते मे समाप्त हाेगा।
धनिया, साैफ और जीरा सब काे समान मात्रा मे लेकर भुन लेवे और इस मे थाेडा काला नमक डालकर सुबह दाेपहर रात काे मठ्ठे के साथ सेवन करने से अतीसार मे आराम हाेगा।
पपीते की जड 6 ग्राम लेकर पत्थर पर घिस कर उस के बाद इसे 50 मिली पानी मे घाेलकर राेगी काे पिला दे। सुबह शाम इस प्रयाेग काे 30 दिन करने से पथरी (Kidney stone) गलकर बाहर आ जाएगी।
एक ग्लास मे छाछ लेकर उस मे आधा ग्राम पिसी हुई कालीमिर्च डालकर राेजाना एक हप्ते तक पीने से पांडुराेग (Jaundise) ठीक होता है।
सुखे आंवले का चुर्ण 4 ग्राम अथवा हरे आवले का रस 25 मिली दिन मे 3 बार सेवन करे इस प्रयाेग से सभी प्रकार के लिवर (Liver) की समस्या ठीक हाेगी।
2 ग्राम अजमाेद का चुर्ण 1 ग्राम सेंधा नमक के साथ लेने से तुरंत पेट दर्द मे लाभ हाेगा।
जब भी मुत्र त्याग करे तब अपने मुत्र से बवासीर के मस्साे से 2 माह तक धाेने से बवासीर राेग जड से खत्म हाेता है।
हिचकीया आने पर दाेनाे कानाे मे उंगलिया डालकर थाेडा थाेडा जाेर लगाए इस से हिचकी आना बंद हाेगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं
Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy Kankhal Hardwar
[email protected]
9897902760