आज फिर फूटा प्रदेश में कोरोना बम, 7000 से ज्यादा मामले, 109 की मौत, जानिये पूरे आंकड़े
सुमित यशकल्याण
देहरादून,
उत्तराखंड में 7749 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
109 लोगो की मौत हुई है जबकि 7005 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 4123 लोगों की मौत हो चुकी है ,
राज्य में 77082 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
देहरादून 2352,हरिद्वार 913,नैनीताल 886,पौड़ी 427, टिहरी 385 ,उधम सिंह नगर में 924 मामले आये
चमोली 203 ,अल्मोडा 305 ,चंपावत 200, बागेश्वर में 157 ,पिथौरागढ़ 173,उत्तरकाशी 592 केस आये है।