समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने वैन के माध्यम से आज बड़ा अखाड़ा उदासीन के संतो, कुष्ठ आश्रम और कुमार धर्मशाला में लगवाई कोरोना वैक्सीन
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कोरोना काल में दिन रात लोगों को मदद पहुंचा रहे प्रसिद्ध समाजसेवी एवं विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार द्वारा अब कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने संसाधनों से वैन चलवा कर जरूरतमंद और बुजुर्ग लोगों के घर-घर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही है।
आज भूपेंद्र कुमार ने श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन कनखल, कुष्ट आश्रम चंडी घाट एवं कुमार धर्मशाला ज्वालापुर में वन के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाई। भूपेंद्र कुमार द्वारा यह अभियान टीम जीवन और स्वास्थ्य विभाग की मदद लेकर चलवा जा रहा है। जिसके तहत आज बड़ा अखाड़ा उदासीन पहुंचकर साधु-संतों को वैक्सीन लगवाई।
इस मौके पर अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज द्वारा भूपेंद्र द्वारा चलाई जा रही इस समाज सेवा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भूपेंद्र कुमार ने जरूरतमंदों और गरीबों की भरपुर सेवा की है और अब उनके द्वारा घर-घर पहुंचकर बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं उन्होंने उन्हें यूं ही बढ़-चढ़कर समाज की सेवा करने का आशीर्वाद दिया।