श्री परशुराम अखाड़े ने नशे के कारोबार के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन। देखे वीडियो।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने धर्म नगरी में अवैध रूप से संचालित नशे के कारोबार को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर नशे के कारोबार को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने की मांग की।
इस दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि धर्मनगरी में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। शराब ,सुल्फा, चकरी का खेल और स्मैक नशे की वस्तुएं युवाओं को परोसी जा रही हैं खुले रूप से नशे का कारोबार किया जा रहा है जनप्रतिनिधि इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं युवाओं का जीवन बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है।कहीं परिवार नशे के कारण बर्बाद हो चुके हैं उन्होंने संत समाज सेवी धर्म नगरी की आस्था को बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा कि धर्म नगरी की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पंडित अधीर कौशिक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवैध कारोबारियों पर नकेल नहीं कसी गयी तो सांसद, विधायक, पुलिस थानों ,के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा मां गंगा की मान मर्यादाओं का ध्यान सभी को रखना होगा देव नगरी में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है जिला प्रशासन को नशे का अवैध कारोबार संचालित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए पंडित अधीर कौशिक ने क्षेत्र के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ संगठित होकर विरोध जताएं।