विश्व तंबाकू निषेध दिवस में जन जागरण रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन…

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सी.पी. त्रिपाठी के मुख्य संयोजन तथा तथा इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में स्वास्थ्य विभाग एवं इंडियन रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर एक विशाल जन जागरण रैली तथा संगोष्ठी का आयोजन ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में हुआ। जन जागरण रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सी.पी त्रिपाठी एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

रैली में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर के छात्र-छात्राओं ने सुसज्जित बैंड से मधुर धुन बजाते हुए तथा सभी छात्र-छात्राओं ने तंबाकू निषेध के विभिन्न स्लोगन की लिखे हुए बैनर्स एवं पेंटिंग दर्शकों का मुख्य आकर्षण बने हुए थे। रैली ऋषिकुल से प्रारंभ होकर अपर रोड, शिवमूर्ति, तुलसी चौक एवं देवपुरा चौक होते हुए ऋषिकुल के सभागार में संपन्न हुई। रैली में नुक्कड़ नाटिका का प्रदर्शन भी जनमानस को विशेष रूप से जागरूक कर रहा था। रैली के समापन के बाद ऋषिकुल के सभागार में तंबाकू निषेध विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के विषय में जागरूकता बढ़ाने और खपत को कम करने के लिए प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है तंबाकू न केवल खाने वाले की सेहत पर बुरा असर डालता है बल्कि यह जानलेवा बीमारियों से भी ग्रसित करता है। अतः हमें मिलकर संपूर्ण जनमानस को तंबाकू सेवन नहीं करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता से जागरूक करना चाहिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त ने अपने छात्र जीवन के साथियों जो कि तंबाकू सेवन के आदि थे किस प्रकार उनको तंबाकू से छुटकारा दिलाया गया जैसे संस्मरण सुनाए।

मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. सी.पी. त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी ही जनमानस को जनसमाज में तंबाकू निषेध पर अलख जगा कर संपूर्ण विश्व में एक सच्ची क्रांति ला सकती है। जिसकी वर्तमान परिपेक्ष में सर्वोच्च प्राथमिकता से जरूरत है। इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने कहा जन जागरण अभियान केवल विश्व दिवसों पर ही नहीं अपितु समय-समय पर चलते रहना चाहिए, तथा समाज के प्रत्येक नागरिकों को इसमें अग्रणीय सक्रिय सहभागिता का निर्वहण करना चाहिए। रैली एवं संगोष्ठी में डीएवी. पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर, एचईसी डिग्री कॉलेज, शांतिकुंज एवं ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में आईएमए की पदाधिकारी समाजसेवी डॉ. संध्या शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज जैन, डॉ. अनिल वर्मा, सुनील राणा, सुमित सक्सेना, दिनेश लखेड़ा, ममता थापा, जमालपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक रविंद्र रोड, डीएवी से अमीता चौधरी आदि ने सक्रिय सहभागिता की। अंत में सभी प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन को उत्कृष्ट रूप से संयोजन के लिए डॉ. नरेश चौधरी को मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त एवं मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. सी.पी त्रिपाठी ने विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!