कोरोना से जंग के बीच में डेंगू से लड़ने की तैयारी शुरू,
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण
कोरोना महामारी की जंग के बीच अब बरसात के सीजन में डेंगू का खतरा भी मंडराने लगा है। हरिद्वार जिला प्रशासन ने डेंगू की रोकथाम के लिए भी कमर कस ली है । जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा होटल धर्मशाला के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई है। हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि होटल और धर्मशाला के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करके सबसे आग्रह किया गया है कि कोरोना काल में बंद पड़े होटल धर्मशाला और लॉज में रखें कूलर आदि सामानों में बरसात के मौसम में डेंगू का लार्वा पनपने की संभावना हो जाती है , जिसको देखते हुए वह अपने प्रतिष्ठान खोलकर एक बार कूलर आदि के पानी के साथ साथ अन्य सामानों को भी चेक कर लें कि कहीं पर अगर डेंगू का लार्वा पाया जाता है तो उसे नष्ट कर दें। अगले 3 दिन में सभी होटल व्यवसायियों से एक बार अपने सभी प्रतिष्ठानों को खोल कर चैक करने के लिए कहा गया है जिससे कि डेंगू के डंक को पनपने से पहले ही नष्ट किया जा सके ।