सावधान। 05 महीने के बाद हरिद्वार में आए कोरोना के इतने मरीज। खतरा बढ़ा, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद में 05 महीने के बाद 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन की दहशत के बीच मिले 11 पॉजिटिव से धर्मनगरी में हड़कंप मच गया है। सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उनके संपर्क में आए लोगों को भी खोजबीन की जा रही है। पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। 11 मरीजों में से 06 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं 03 मरीज बहादराबाद और एक लक्सर का है। इस समय जनपद में अट्ठारह एक्टिव केस हैं जिनमें एक ही दिन में 11 के सामने आने से एक बार फिर चिंता बढ़ गई है।