पावन धाम आश्रम में चल रहे चार दिवसीय कैंसर कैंप के दूसरे दिन का उद्घाटन मेयर अनीता शर्मा ने किया, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पावन धाम आश्रम में चल रहे चार दिवसीय कैंसर कैंप के दूसरे दिन का उद्घाटन मेयर अनीता शर्मा ने किया। अब तक कैंप में 370 से ज्यादा लोगों ने अपनी जांच करायी है। जाँच कराने वालों का सोमवार सुबह से ही ताँता लगा रहा।
इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि यह अपने आप में पहला ऐसा कैम्प जहां इतनी अत्याधुनिक मशीनों से मरीज़ों की नि:शुल्क जाँच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि परोपकार सबसे बड़ा पुण्य है, गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी इतना विशाल कैम्प आयोजित करने के लिए वास्तव में बधाई की पात्र है। ये कैम्प निश्चित रूप से हरिद्वार और आसपास के लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा।
गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी के महामंत्री सुनील गर्ग ने कहा कि संस्था का प्रयास आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। इस शिविर में जन जागरूकता के कारण शिविर को अच्छा रुझान मिल रहा है।
शिविर के संयोजक अंशुल श्री कुंज ने कहा कि कैम्प में कैन्सर सहित अन्य जाँच भी नि:शुल्क की जा रही है। ऐसी अत्याधुनिक मशीने हरिद्वार में पहली बार आयी हैं। हमारा प्रयास है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका लाभ उठाकर अपनी जाँच कराएँ।
उन्होंने कहा कि कैम्प में जाँच कराने वाले लोगों को उनकी रिपोर्ट के साथ नि:शुल्क दवाइयाँ भी दी जा रही है। लोग ब्लड प्रेशर, शुगर, हड्डियों, मुँह आदि की जाँच विशेषज्ञ डॉकटरों से करा रहे हैं।
इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने भी अपने स्वास्थ्य की जाँच करायी।
इस अवसर पर सुनील गर्ग, अंशुल श्री कुंज, स्वामी वेदांत प्रकाश, सुरेंद्र गोयल, डॉक्टर भरत अग्रवाल, रविंदर सूद, पवन अग्रवाल, दर्शन सिंघल, विभाष मिश्रा, रेडक्रॉस सचिव डॉक्टर नरेश चौधरी, सुनीता रानी, वरदान गर्ग, श्रीमती मेघा आदि उपस्थित रहे।