हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित शिविर में पत्रकारों के परिजनों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकारो एवं अन्य लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इन दिनों शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग का भी अभियान तेजी से बदस्तूर जारी है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.के. झा जनपद में लगातार वैक्सीन प्रक्रिया को तेज गति से चलाने का कार्य कर रहे हैं। इन दिनों स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनो, संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों की ओर से शिविर लगाकर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में 18 प्लस एवं 45 प्लस दोनो वर्गों के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पत्रकारों एवं उनके परिजनों के अलावा अन्य लोगों ने भी वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज़ लगवाई।
शिविर के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ गोस्वामी एवं महासचिव राज कुमार लगातार समन्वय बनाने तथा वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करते रहे। महासचिव ने बताया कि वैक्सीनेशन शिविर में करीब 80 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। उन्होने बताया कि प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकारों एवं उनके परिजनों को केन्द्र में रखकर शिविर का आयोजन किया गया। जरूतर पड़ने पर भविष्य में भी शिविर लगाई जायेगी।