प्रेस क्लब हरिद्वार में जिला सूचना विभाग ने 18 से 44 उम्र के पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों को लगवाई कोरोना वैक्सीन, इन पत्रकारो ने लगवाई वैक्सीन
सुमीत यशकल्याण
हरिद्वार। जिला सूचना अधिकारी अर्चना जी द्वारा आज प्रेस क्लब हरिद्वार में कोरोना वैक्सीन का कैम्प लगवाया गया, जिसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोनावायरस वैक्सीन का टीका लगवाया, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों ने वैक्सिंन लगवाई, पूरे प्रदेश में यह पहला कैंप है जो जिला सूचना विभाग हरिद्वार द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों को वैक्सीन लगाई गई है ।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी अर्चना जी ने कहा कि पत्रकार फ्रंटलाइन वर्कर की तरह इस महामारी के समय में कार्य कर रहे हैं, इस महामारी में पत्रकारों को टीका लगना बेहद जरूरी महसूस हो रहा था। जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से बातचीत करके जिलाधिकारी सी रविशंकर के दिशा निर्देश के बाद प्रेस क्लब में आज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों और उनके परिवार वालों ने वैक्सीनेशन करवाया है, सूचना विभाग की ओर से अरुण और गीता सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे,
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल, महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रशान्त शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, राहुल वर्मा, आशीष मिश्रा, अमित कुमार शर्मा, लव शर्मा, कुलभूषण शर्मा, आशीष मिश्रा मनोज कश्यप, मनोज कश्यप, मुकेश वर्मा , मयूर सैनी,विकास चौहान, शिवांग अग्रवाल आदि पत्रकार और परिवार के सदस्य सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।