हरिद्वार सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रविवार को धर्मनगरी हरिद्वार में संत निरंकारी मंडल के तत्वधान और सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा एवं मसूरी जॉन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के तत्वधान में हरिद्वार सत्संग भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन हरभजन सिंह, जिओ ब्रांच के संयोजक महात्मा सुरेश सावला द्वारा फीता काटकर किया गया।
मानव सेवा के जज्बे को बरकरार रखते हुए आज एक बार फिर संत निरंकारी मिशन के वॉलिंटियर्स रक्तदान के लिए आगे आए सतगुरु द्वारा चलाई गई मानवीयता की भावना को अपने मन और चेतना में समाहित कर सर्वोपरि रखते हुए हरिद्वार के आसपास के क्षेत्र ज्वालापुर मसाई कला लक्सर शाहपुर शीतला खेड़ा एवं रुड़की के निरंकारी सेवादार भक्त इस शिविर में बड़े उत्साह से आगे आए। सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का मानवता के प्रति सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, बाबा जी ने सिखाया है कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए इस कोरोना महामारी के समय जो परिस्थिति बनी है और जिस प्रकार से संपूर्ण मानव परिवार इस पर परिस्थिति से जूझ रहा है मानव का मानव के प्रति प्रेम एवं मानव के प्रति सेवा की भावना भी सभी के मनों में बड़ी है हम सबको किसी न किसी रूप में एक दूसरे के साथ की जरूरत है मानव एकता की जरूरत है संपूर्ण विश्व में मानव प्रेम का उदाहरण पेश किया जा रहा है ऐसे कैंप लगाकर मानव की सेवा की जा रही है। रक्त वॉलिंटियर्स की लंबी लाइनें लगी है हमारा लक्ष्य 150 यूनिट का है।
रक्तदान शिविर में हरिद्वार के क्षेत्रीय संचालक सुरेश कुमार कनौजिया, ब्रांच संयोजक सुरेश चावला, संचालक केवल कुमार, नरेंद्र राठौड़, धर्मेंद्र प्याल, बृजपाल सैनी, मदन सिंह, सुनील कुमार, सचिन कुमार, पुष्पकुमार, देवेंद्र कुमार चंद्रकांता, हेमा भंडारी, संगीता, आरती, प्राची आदि उपस्थित रहे।