मुस्कान फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों के लिए नेत्र देखभाल शिक्षाप्रद कार्यक्रम किया गया आयोजित…
हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार स्थित सामाजिक संगठन, मुस्कान फाउंडेशन ने एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों और कर्मचारियों की टीम की मदद से दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में एक नेत्र देखभाल शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित किया। एम्स ऋषिकेश के नेत्र विज्ञान विभाग ने एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थल्मोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (एसीओआईएन) के सहयोग से छात्रों को आंखों की देखभाल के लिए टिप्स दिए। साथ ही कक्षा नौ के विद्यार्थियों की नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जांच की गई।
मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा मलिक ने कहा, “हम नियमित आधार पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जीवन की तेज़ रफ़्तार में कई बच्चे कुछ चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं जो उन्हें अपनी आँखों की सुरक्षा के लिए हर दिन करनी चाहिए, इसलिए ACOIN और एम्स ऋषिकेश की मदद से आज यह नेत्र देखभाल शिविर आयोजित किया गया।
रायगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. स्वपन के सामंत ने छात्रों को दूर और निकट की दृष्टि की जांच करने के लिए आंखों की स्वयं जांच करने और आंखों को लंबे समय तक कुशलतापूर्वक काम करने के लिए आहार में बदलाव करने के टिप्स दिए। उन्होंने चेक प्वाइंट के बारे में भी बताया कि 40 वर्ष की आयु पार करने वाले अपने परिवार के सदस्यों को अपनी आंखों की जांच अवश्य करानी चाहिए।
एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग के प्रमुख डॉ. एसके मित्तल ने छात्रों से कहा कि जहां तक संभव हो मोबाइल पर गेम न खेलकर स्क्रीन पर अपना समय कम से कम रखें। डॉ. स्तुति आनंद, डीआर अर्नब गराई, डॉ. श्रेया मिश्रा और अन्य ने शिक्षाप्रद नेत्र देखभाल कार्यक्रम में मदद की।
डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने विद्यार्थियों को डॉक्टरों द्वारा दिए गए नेत्र देखभाल संबंधी बारह सूत्री फार्मूले को याद रखने और नेत्रहीन लोगों के प्रति संवेदनशील नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। आरती भाटला और डॉ. ज्योत्सना मेहरोत्रा ने छात्रों को सत्र से उनकी सीख के आधार पर परखा। ACOIN ने छात्रों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुस्कान फाउंडेशन द्वारा टीम के सभी सदस्यों को भगवद्गीता और स्मारिका की एक प्रति साझा की गई और मेजबान स्कूल ने गुलदस्ते के साथ टीम का स्वागत किया।