देवेंद्र प्रधान ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को बांटी बड़ी मात्रा में कोरोना राहत सामग्री, 10,000 मास्क, ऑक्सीमीटर, 1000 सैनिटाइजर सहित जरूरी दवाएं, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार/ ज्वालापुर। महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के विशेष कार्य दिवस अधिकारी देवेंद्र प्रधान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना राहत सामग्री बांटकर लोगों की मदद की जा रही है। आज ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में देवेंद्र प्रधान द्वारा बड़ी संख्या में कोरोना बीमारी से बचाव के लिए राहत सामग्री का वितरण किया गया। खेलड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए देवेंद्र प्रधान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10,000 मास्क 2000 सैनिटाइजर,ऑक्सिमिटर, गिलोय वटी ,काढा, बांटे गए। कार्यक्रम में रोहालकी, तेलीवाला, बुग्गावाला, मीरपुर गांव के अलावा आसपास के गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे,
इस मौके पर देवेंद्र प्रधान ने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों को सुरक्षित करने के लिए उनके द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। आज ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव के लोगों को बड़ी संख्या में कोरोना राहत सामग्री बाटी गई है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने, 2 गज की दूरी,मास्क जरूरी का मंत्र देते दिया।
बता दें कि लगातार देवेंद्र प्रधान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीमीटर ,काढा, गिलोय, सैनिटाइजर और मास्क वितरण किए जा रहे हैं इससे पहले देवेंद्र प्रधान द्वारा हरिद्वार पुलिस, प्रेस क्लब हरिद्वार, जगजीतपुर सहित कई इलाकों में राहत सामग्री दे चुके हैं,
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सुशील चौहान, अमरीश सैनी, हितेश चौहान, मोहित धीमान, देवेंद्र कुमार, नितिन चौहान, अंकित सैनी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी ग्रामीण मौजूद रहे