महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के तत्वाधान में दंत चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन…
हरिद्वार / कनखल। महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, कृष्णा नगर, कनखल में सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ऋषिकेश के तत्वाधान में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम चौधरी रहीं इस अवसर पर उन्होंने प्रधानाचार्या आशा शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण आवश्यक है और विद्यालय अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहा है। सीमा डेंटल कॉलेज से प्रोफेसर डॉ. कल्पना अग्रवाल ने बच्चों को दांतों की देखभाल से संबंधित टिप्स प्रदान किए और कहा कि स्वस्थ दंत रखने से संपूर्ण शरीर का विकास होता है, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ये जरूरी है। प्रधानाचार्या आशा शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि कुसुम चौधरी को पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट कर अभिनंदन किया व प्रोफेसर डॉ. कल्पना अग्रवाल और उनकी टीम का स्मृति चिन्ह देकर आभार जताया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित शर्मा ने प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्यों को अतिथियों के समक्ष रखा। इस अवसर पर अभिभावकों का भी दंत परीक्षण और चिकित्सा की गई। शिविर में 250 लोगों का दंत परीक्षण किया गया। विद्यालय प्रबंधक शक्ति वर्धन शास्त्री, प्रांतीय सदस्य भाजपा लक्ष्मण सिंह नागर, आचार्य बडोला, एडवोकेट राम निवास चौहान, गोविंद मिश्र, शिक्षिका शालिनी जेटली, प्रीति, ऋतु भागी, नीलम शर्मा, डिंपल कश्यप, प्रिया चौहान, अनु, तनु चौहान, समाज कल्याण मंत्री श्री गंगा सभा विकास प्रधान आदि उपस्थित थे।