हरिद्वार में पिछले 24 घंटों का जाने कोरोना अपडेट, 7 मरीजो ने दम तोड़ा,जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । हरिद्वार जनपद में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 233 नए मामले आए हैं जबकि 7 लोगों की मौत हो गई है। वही 269 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
हरिद्वार के सीएमओ डॉ एस के झा ने बताया कि सबसे अधिक केस लिब्बारेडी में 46 मिले हैं जनपद के अस्पतालों में 92 मरीज भर्ती हैं कोविड-19 अस्पताल में 136 मरीज भर्ती हैं कोविड-19 सेंटर में 27 मरीज भर्ती हैं होम आइसोलेशन में 5612 मरीज हैं।