स्वास्थ प्रदेश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, आज 619 नए मामले,16 की डेथ, जिलेवार आंकड़े admin June 5, 2021 सुमित यशकल्याण देहरादून प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है आज प्रदेश भर में 619 नए मामले सामने आए हैं जबकि 16 मरीजों की डेथ हुई है देहरादून में सबसे ज्यादा 127 हरिद्वार में 98 और नैनीताल में 83 मामले आए हैं ,आज 2531 मरीज ठीक भी हुए हैं।