कोरोना बड़ी अपडेट। कोरोनावायरस के मामलों में आई काफी कमी, 31 की मौत, जिलेवार आंकड़े जानिये
सुमित यशकल्याण
देहरादून,
उत्तराखंड में 589 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
31 लोगो की मौत हुई है जबकि 3354 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 6573 लोगों की मौत हो चुकी है ,
राज्य में 22530 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
ब्लैक फंगस के 255 मरीज उत्तराखंड में ,
ब्लैक फंगस से 35 लोगो की मौत ,
देहरादून 136 ,हरिद्वार 104 ,नैनीताल 75,पौड़ी 12,टिहरी 21,उधम सिंह नगर में 70 मामले आये
चमोली 50,अल्मोडा 46,चंपावत 2, बागेश्वर में 17 ,पिथौरागढ़ 22 ,उत्तरकाशी 21 केस आये है।