ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज, एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन, जीवन रक्षक ब्लड सेंटर, जगजीतपुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित…
हरिद्वार। श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने रक्तदान जीवनदान है तो रक्तदानी महान। रक्तदान करने वाला व्यक्ति अपने शरीर में बनने वाले रक्त की बूंद को दूसरों का जीवन बचाने के लिए समर्पित कर देता है और वह भी बिना किसी मूल्य के। इसीलिए रक्तदान उनकी नजरों में सर्वश्रेष्ठ दान है।
गौरतलब है कि ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चैयरमेन मुनीश सैनी, एस के सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी संयुक्त तत्वाधान एवं जीवन रक्षक ब्लड सेंटर, जगजीतपुर की चैयरमेन अन्नु शर्मा व समाजसेवी विश्वास सक्सेना के संयोजन में मंगलवार को कालेज परिसर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में कॉलेज के सभी कर्मचारियों एवम छात्र एवं छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज द्वारा ने किया। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन को निरंतर करने की सलाह दी। इस मौके पर ओम बायो कॉलेज के चेयरमैन मुनीश सैनी ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते बीमारियों के प्रकोप कुछ चलते रक्त ज्यादा आवश्यकता पड़ गई है और रक्तदानियों के सहयोग से पूरा भी किया जा रहा है। इस कार्य में समाजसेवी संस्थाएं भी सहयोग कर रही है। एस.के. सैनी आस्था हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक अमित सैनी ने कहा कि समय के साथ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आई है और लोगों बढ़ चढ़कर रक्तदान भी कर रहे हैं। यह एक ऐसा दान है। जिसमें देने वाला और लेने वाला एक दूसरे को पहचानते भी नहीं है। यहीं रक्तदान की खासियत है। वरिष्ठ समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा है कि मनुष्य के उत्तम स्वास्थ के लिए भी रक्तदान जरुरी है। रक्तदान करने से शरीर की कई बीमारियों का निदान भी हो जाता है। चिकित्सक भी लोगों को समय-समय पर रक्तदान करने की सलाह देते हैं। प्रसन्न त्यागी, मिनी पुरी, मनीषा सूरी, राम खत्री, नवीन जुनेजा, ओम कॉलेज के स्टाफ डॉ. आदेश आर्या, विकास सैनी, विशाल बालियान, प्रमोद शर्मा, बृजेश सिंह, गंगा स्वरूप शर्मा एवम जीवन रक्षक ब्लड सेंटर स्टाफ डॉ. अन्नू शर्मा, गौरव, सुनील, आसमा, पूनम शर्मा, राहुल, अंकुर, रोहित इत्यादि उपस्थित रहे