बड़ी खबर, कुम्भ मेले में कोरोना विस्पोट, तीन दिन में मेला क्षेत्र में 1300 संक्रिमत, कई सन्त भी आये चपेट में, जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुम्भ मेले का मुख्य शाही स्नान सकुशल संपन्न हो गया है। स्नान पर्व पर 13 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र डुबकी लगाई। कुंभ मेले में बीते तीन दिनों में 1300 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है, जिनमें से 18 संत-महात्माओं को भी कोरोना की चपेट में है। मंगलवार के दिन भी 9 महात्मा संक्रमित निकले और उससे पहले भी इतने ही संत कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए है। मुख्य स्नान पर्व के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अखाड़ो में टेस्टिंग बढ़ाने की बात कह रहा है,