एकम्स ने भेजी जोशीमठ आपदा पीडतों के लिए 500 पैकेट खाद्य सामग्री…
हरिद्वार। उत्तराखंड में स्थित चमोली जिले के जोशीमठ में भूघंसाब के कारण आपदा में प्रभावित लोगो की सहायता के लिए सिडकुल स्थित एकम्स ब्रम्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ने हाथ आगे बढ़ाये हैं। जोशीमठ आपदा में प्रभावित लोगो की सहायता के लिए एक्म्स द्वारा 500 किट खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। राहत सामग्री की प्रत्येक किट में आटा 05 किलोग्राम, चावल 05 किलोग्राम, दाल मसूर 02 किलोग्राम, तेल सरसो 01 लीटर, नमक 01 किलोग्राम, चीनी 01 किलोग्राम, मिर्च-हल्दी 100-100 ग्राम, चायपति 01 पैकेट, मोमबत्ती एवं पैकेट माचिस रखी गयी है।
एकम्स प्रबंध निदेशक संदीप जैन ने कहा कि एकम्स समाज के प्रति सामाजिक जिमेदारियो के लिये सदैव प्रतिबद्ध है।