कल की घटना के बाद जिला प्रशासन ने तय किया एम्बुलेंस का किराया,ए सी,नॉन ए सी,ऑक्सीजन,और icu एम्बुलेंस के अलग अलग रेट, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार, कोरोना महामारी में कुछ लालची लोग मजबूर लोगो की मजबूरी का नाजायज फायदा उठा रहे है, ऐसा ही एक वाकया कल हरिद्वार में घटित हुआ जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया, कल एक एम्बुलेंस के चालक ने श्मशान घाट तक शव को छोड़ने के 80 हजार रु मांग लिए थे, उस के बाद जिला प्रशासन ने सभी तरह की एम्बुलेंस के रेट तय कर दिए है, ज्यादा किराया वसूलने पर कार्यवाही की जाएगी,