मेले में कोरोना से महामंडलेश्वर की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, जूना अखाड़े में 200 संतो के लिए गए सैंपल, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुंभ मेले में कोरोना की दूसरी लहर अपने पूरे चरम पर है श्री पंच निर्वाणी आणि अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव दास की कोरोना से मौत हो गई है अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज कोरोना से संक्रमित हैं और हॉस्पिटल में भर्ती हैं इसके अलावा अब तक 49 सन्त कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
महामंडलेश्वर की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा की नींद टूटी है अब उन्होंने अखाड़ों की छावनियों में रेंडम कोविड सैम्पलिंग टीम का गठन कर सैंपलिंग का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है, जूना अखाड़े में 200 संतों की स्वैब सैंपल लिए गए हैं, सैंपल देने वाले संतों से रिपोर्ट आने तक आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज सहित सभी प्रमुख संतों के जूना अखाड़े में सैंपल लिए गए हैं इसके अलावा अन्य अखाड़ों में खासतौर पर बैरागी अखाड़ों में भी तेजी से सैंपलिंग की जा रही है, पहले स्वास्थ्य विभाग ने अखाड़ों की छावनी में जाकर रेंडम चेकिंग नहीं की जिसका नतीजा है कि अब अखाड़ों में तेजी से कोरोना फैल गया है।