हरिद्वार छठ पूजा के कार्यक्रम में हरीश रावत ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भेल क्षेत्र में आयोजित छठ पूजा महापर्व के अवसर पर बधाई देने के लिए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। जहां उन्होंने देवस्थानम बोर्ड के बारे में कहा की बोर्ड भंग है और हमारी सरकार आने तक भंग ही रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्वांचल के लोगों की अनदेखी की है साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा छठ पूजा पर जो अवकाश घोषित किया गया था जिसे मौजूदा सरकार ने खत्म कर दिया है। पूर्वांचल के लोगों को चाहिए कि उनके सबसे बड़े त्यौहार पर छुट्टी की मांग करें और उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार दुबारा आती है तो एक बार फिर से छठ पूजा के अवसर पर छुट्टी की घोषणा करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री का कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया।