पूर्व सैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाई होली, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को होली पर्व पर भेल हरिद्वार के पूर्व सैनिक संगठन बीपीएसएस के सदस्यों ने सपरिवार मिलकर हर्षोल्लास के साथ होली मनाई। संगठन के सभी सदस्य बीएचईएल के सेक्टर -05 स्थित तिकोना पार्क में एकत्र हुए और वहां पर सभी सदस्यों ने सपरिवार जमकर होली का आनंद लिया। पिछले 02 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण संगठन द्वारा सामूहिक रूप से होली का आयोजन नहीं किया जा रहा था परंतु इस बार करोना स्थिति थोड़ा बेहतर होने के कारण समिति की कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि सभी एक साथ मिलकर होली मनाएंगे।
समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल एवं महासचिव इंद्रपाल शर्मा के आह्वान पर सभी सदस्य बीएचएल के सेक्टर -05 के तिकोना पार्क पर एकत्र हुए और वहां पर अपने घरों से तरह-तरह के पकवान लाए और सब ने मिलकर होली का पर्व मनाया।
इस अवसर पर विनोद कुमार अग्रवाल, इंद्रपाल शर्मा, कपिल मुनि सिंह, अनिल कुमार श्योरान, सुजीत कुमार शुक्ला, हंस प्रताप सिंह, योगेंद्र पुरोहित, तरुण कुमार शुक्ला, शैलेंद्र चौरसिया, राकेश पांडे, हरमिंदर सिंह, हरेराम पांडे, संतोष बघेल, देवेश वशिष्ठ, विनय कुमार, दुर्गेश राय आदि परिवार सहित मौजूद रहे।