एसएमजेएन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विडियो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन…

हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, विज्ञान संकाय तथा भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से स्थापित मानक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्र-छात्राओ ने महान वैज्ञानिकों का अभिनय किया था। जिसमें दिव्यांशु नेगी ने आर्यभट्ट, रौनक ने रामानुजन, ईशा कश्यप ने कल्पना चावला, अपराजिता ने मैरी क्यूरी और गुंजन ने डोरोथी मैरी क्रोफुट हॉजकिन का अभिनय किया था। जिसमें प्राचार्य प्रो. डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने वीडियो के लाइक्स के आधार पर रौनक (रामानुजन) को प्रथम पुरस्कार दिव्यांशु नेगी (आर्यभट्ट) को द्वितीय पुरस्कार तथा गुंजन को तृतीय पुरस्कार ₹1500/-, ₹1000/-, एवम ₹750/- के नकद पुरस्कार राशि एवम स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डॉ. संजय महेश्वरी, डॉ. शिव कुमार चौहान, डॉ. मनोज सोही, डॉ. पदमावती तनेजा ने विजेता छात्रो का उत्सावर्धन करते हुए उन्हें बधाई दी।