एसडीआईएमटी संस्थान द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन…

हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान द्वारा सवतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’, ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’, एक पेड़ मां के नाम’’, स्वच्छता अभियान’’, ‘‘जल संरक्षण’’ एवं ‘‘विकसित भारत अभियान’’ के अंतर्गत विभिन्न गोष्ठी एवं कार्यशालाऐं आयोजित की गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका अंजुम सिद्दकी, दिव्या राजपूत एवं मितांशी विश्नोई ने विद्यार्थियों को बताया कि विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिवस 1947 के विभाजन के समय पीड़ित लोगों की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर छात्रों को यह भी बताया गया कि विकसित भारत अभियान के अंतगर्त उनकी क्या भूमिका काम आ सकती है तथा वह किस प्रकार भारत को एक विकसित देश बनाने में अपना योगदन दे सकतें है। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वच्छता की महता को बताया साथ इस अवसर पर हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए की जानकारी दी तथा ‘‘हर घर तिंरगा अभियान के अंतर्गत’’ अध्यापकों एवं छात्रों ने एक तिरंगा रैली भी निकाली एवं पौधे भी रोपित किये। इस अवसर पर संस्थान की ओर से अशोक गौतम, अनुराग गुप्ता, पंकज चौधरी, सुधांशु जगता, दिप्ती, ज्योति राजपूत, साक्षी अग्रवाल, विकास अग्रवाल, धरणी धर वाग्ले, देवेन्द्र रावत आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!