“प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” के अन्तर्गत एसएमजेएन काॅलेज में किया गया चतुर्थ नि-क्षय पोष्टिक फूडकिट का वितरण…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” के अन्तर्गत एसएमजेएन काॅलेज में आज डाॅ. ममता डयूंडी नैथानी उप निदेशक उच्च शिक्षा व काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा क्षय रोगियों हेतु नि-क्षय पोष्टिक फूडकिट की चतुर्थ किस्त को डाॅ. प्रदीप त्यागी को हस्तगत की गयी।

इस अवसर पर उप निदेशक, उच्च शिक्षा डाॅ. ममता डयूंडी ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को उच्च प्राथमिकता देना तथा इस अभियान को जन-आन्दोलन बनाना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि टीबी के बारे में जागरूकता पैदा करनी होगी तथा उन्हें बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम सम्भव है। एसएमजेएन काॅलेज द्वारा पिछले चार महीनों से की जा रही किट वितरण की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि एसएमजेएन काॅलेज अपनी सामाजिकता के कारण एक सकारात्मक संदेश प्रसारित कर रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी बीमारी का प्रभावी और सुलभ है तथा सरकार द्वारा इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाती है।

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की परिकल्पना सभी सामुदायिक हितधारकों को टीबी के इलाज में समर्थन देने और टीबी के उपचार की दिशा में देश की प्रगति में तेजी लाने के लिए की गयी है।
आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. संजय माहेश्वरी ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री टी.वी. मुक्त भारत अभियान’ के तहत नि-क्षय मित्र द्वारा टीबी रोगियों को 06 माह से 03 वर्ष तक पोषण सहायता, नैदानिक सहायता और व्यवसायिक सहायता प्रदान की जा सकती है।

महाविद्यालय में माह फरवरी हेतु 22 क्षय रोगियों हेतु नि-क्षय पोष्टिक फूडकिट का वितरण किये जाने में प्रो. डाॅ सुनील कुमार बत्रा, प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, श्रीमती कविता छाबड़ा, कु. वन्दना सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती रिंकल गोयल, आलोक शर्मा व डाॅ. शिवकुमार चौहान का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!