रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में हुआ तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ…
हरिद्वार। रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में वार्षिक निरंजनी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल का तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं की शनिवार को शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं अध्यक्ष रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मशाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित भी किया।
रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने खिलाड़ियों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ होते हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होगा।
निदेशक वैभव शर्मा ने संस्थान के चेयरमैन श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, लॉन्ग जंप, हाई जंप, गोला फेंक, टेबल टेनिस में फार्मेसी डिपार्मेंट की डी फार्मा, बी फार्मा, मैनेजमेंट एमबीए, कॉमर्स विभाग, बीकॉम ऑनर्स, पॉलिटेक्निक, बीटेक फैकल्टी के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। मयंक गुप्ता, आर.ए. शर्मा, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, सचिन विश्नोई, कुसुम, प्रियंका, शिल्पा गिरी, अश्वनी जगता, नवीन धीमान, अंकित, अमित, हिमानी, हिमांशु, कविता, कोमल, रक्षिता, डॉ. रोहित, विवेक, संदीप, संगीता, शिव, श्वेता, मंजीत अनुराधा, कनिष्का, प्रज्वल, शगुन, विश्वजीत, पवन, निशी, संजय, सौरभ, शिखा, शिवांगी, दीपक, तुबा, सुशील कृतिका, भाग्यलक्ष्मी, तरन्नुम, निकिता, पूजा, आशु, सचिन, राहुल, श्रुति, मनविंदर, सोनम, चांदनी, निकिता, आरती, नेहा, मोनिका, प्रियांशु, सोनम, गरिमा, नीतू, हेमंत, आदि सहयोग कर रहे हैं। छात्र अभिषेक, अजय, अमन, अमन सैनी, अमित, नकुल, आयुष, सौरभ, अनमोल, धीरज, सिद्धार्थ, मोनिका सिंह, शिवम ओझा, रोहित, आकाश कश्यप, पंकज पाण्डेय, दमनप्रीत, ललित सिंह, यश सैनी, सावन कुमार, विशाल, अभय, ध्रुव, प्रशांत, वरनीत, उज्जवल आदि प्रतिभाग कर रहे हैं।