विकासखंड बहादराबाद के उप शिक्षा अधिकारी पद का अतिरिक्त चार्ज लेने के बाद एक्शन मोड में नजर आई प्रभारी अधिकारी…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। विकासखंड बहादराबाद के उपशिक्षा अधिकारी पद का अतिरिक्त चार्ज लेने के बाद आज प्रभारी अधिकारी एक्शन मोड में नजर आई। उन्होंने दिवाली अवकाश के उपरांत आज फेरुपुर संकुल के स्कूलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विदित हो कि बीते कुछ समय से उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद का पद सुश्री मुदिता पंत के खुद सेवानिवृत्ती ले लेने के बाद खाली चल रहा था। कुछ समय यह प्रभार खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज तोमर के पास रहा परन्तु पिछले सप्ताह यह खानपुर की उप शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीप्ति यादव को ट्रांसफर कर दिया गया। शुक्रवार को प्रभारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति यादव ने संकुल फेरुपर के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
श्रीमती दीप्ति ने बताया कि विद्यालयों की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। उन्होंने कहा कि संकुल में फोर्टिफाइड दूध उपलब्ध हो गया है जिसका वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानाध्यापकों को भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत श्रीमती यादव ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक ली जिसमे उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि विद्यालयों में प्रथम वादन आनंदम का होना चाहिए। प्रत्येक शनिवार डाउट क्लियर डे, इंग्लिश स्पीकिंग डे मनाया जाए तथा अंतिम सप्ताह प्रतिभा दिवस मनाया जाए। श्रीमती यादव ने कहा कि प्रधानाध्यापक इस बात का ध्यान रखे ओर वीडियो शेयर करें। उन्होंने मिड डे मील, अतिरिक्त पोषण आदि पर जरुरी निर्देश दिए। श्रीमती दीप्ति ने चेताया की यदि विद्यालयों में किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई गई तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर प्राथमिक एवं जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।