श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह, शिक्षक ने समाज को आगे बढ़ाने का काम किया -सुधीर गुप्ता।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की खड़खड़ी शाखा में शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भावपूर्ण स्मरण किया गया और कॉलेज की प्रबंध समिति की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी ने कहा कि शिक्षक की समाज में व्याप्त अशिक्षा के अंधेरे को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैला सकता है, उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक एवं संरक्षक होता है। विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षक ने हमेशा समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के केवल राष्ट्रपति ही नहीं थे बल्कि वे एक महान शिक्षक भी थे।
कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है वह समाज को शिक्षित और सुधारने का कार्य करता है। कॉलेज के प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों को दूर करने का काम शिक्षक ही कर सकते हैं, शिक्षक का स्थान समाज में भगवान से ऊपर है। उन्होंने एलान किया कि कॉलेज में हाईस्कूल और इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 5100 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
समाजसेवी और आध्यात्मिक संत गिरीश चंद्र कौल ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी चमन लाल महाराज ने की।
इस अवसर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक अपने निजी स्वार्थ को छोड़कर समाज के व्यापक हित में कार्य करता है शिक्षक छात्र-छात्राओं के हुनर को पहचान कर एक शिल्पकार की तरह उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करता है।
कॉलेज की प्रबंध समिति के सदस्य सुनील पांडे, मनोज खन्ना, स्वामी शुभम गिरी, विनोद सैनी आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की खड़खड़ी शाखा के प्रभारी राजीव पंत ने किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।