एसएमजेएन कॉलेज के छात्र-छात्रा करेंगे भारतीय मानक ब्यूरो की ऐप से गुणवत्ता के बारे में जागरूक…
हरिद्वार। बुधवार को एसएमजेएन महाविद्यालय में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानक दिवस के अन्तर्गत क्वालिटी कनैक्ट ऐप के माध्यम से ‘यूथ-टू-यूथ कनैक्ट कार्यक्रम’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भारतीय मानकों तथा भारतीय मानक ब्यूरो ऐप के द्वारा गुणवत्ता के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो शाखा कार्यालय देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी ने यूथ-टू-यूथ कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को अपने सन्देश के माध्यम से शुभकामनाये प्रेषित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष तथा कॉलेज प्रबंध समिति के चैयरमेन श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने अपने सम्बोधन में भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा उठाये जा रहे इस कदम की सराहना की। श्री महंत ने कॉलेज परिवार को इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को स्वयं के साथ साथ परिवार और समाज में भी गुणवत्ता के प्रति जागरूकता के लिए प्रयास करना होगा ।
आज के इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून की ओर से स्नातक अभियंता अभिषेक भारती ने भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा गुणवत्ता हेतु किये जा रहे प्रयासों तथा उपभोक्ताओं के अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनमानस में गुणवत्ता की जागरूकता न केवल आर्थिक रूप से नुकसान को रोकती है, अपितु जीवन को संकट से भी बचाती है। घरों में प्रयोग होने वाले गैस सिलेण्डर पर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से गुणवत्ता प्रतीक इसी ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरों का ऐप अवश्य ही डाउनलोड करें क्योंकि किसी ना किसी रूप में हम सभी ग्राहक है ।
भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून की ओर से मानक संवर्धन अधिकारी सरिता त्रिपाठी ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी क्वालिटी कनैक्ट ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंसेवक इस ऐप के माध्यम से जनमानस को जागरूक कर सकेगा। मानक संवर्धन अधिकारी सरिता त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मानक मित्र बनाये जायेंगे जो 25-25 छात्र-छात्राओं को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि मानक मित्रों को रुपये पन्द्रह सौ का मानदेय भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायतशासी निकाय है जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अन्तर्गत आईएसआई मार्क, हॉल मार्किंग तथा अन्य मानकों को संचालित करता है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून से आयी पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता के सन्दर्भ में जागरूक करेंगे। प्रो. बत्रा ने कहा कि महाविद्यालय परिवार उपभोक्ता जागरूकता के सम्बन्ध में पूर्व में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम करता रहा है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक श्री पदम सिंह ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो इस तरह के अभियान चलाता है ताकि उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने गुणवत्ता के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने कहा कि मानकों से खिलवाड़ वास्तव में मौलिक अधिकारों से खिलवाड़ है और ये विधि का उल्लंघन है। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानकों के प्रयोग से न केवल मानव जीवन अपितु सतत विकास को भी बल दिया जा सकता है।
कार्यक्रम के अन्त में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसे श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसकी अगुवाई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने की ।
इस अवसर पर डॉ. शिव कुमार चौहान, डॉ. पदमावती तनेजा, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, रश्मि डोभाल, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉ. विनीता चौहान, डॉ. आशा शर्मा, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, अंकित बंसल, विनीत सक्सेना, मनोज मलिक, प्रिंस श्रोत्रिय, रंजीता, रचना गोस्वामी सहित कॉलेज के अनेक प्रतिभागी छात्र-छात्राऐ उपस्थित रहें।