एसएमजेएन कॉलेज में द्रुत सहायता ऐप के बारे मे विद्यार्थियों को किया जागरूक…

हरिद्वार। किसी भी आपातकालीन स्थिति, आपदा, सहायता, दुर्घटना, छेड़छाड़ आदि विपरीत परिस्थितियों में त्वरित तौर पर महज द्रुत होमगार्ड ऐप के द्वारा कैसे सूचना दी जाए और सहायता प्राप्त की जाए इसके लिए शनिवार को श्रवण नाथ मठ जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एसएमजेएन (पीजी) परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिला होम गार्ड कार्यालय हरिद्वार व आंतरिक गुणवता मूल्यांकन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित इस जागरूकता अभियान में बड़ी तादाद में छात्र छात्राएं शामिल हुईं। प्लाटून कमांडर जिला होमगार्ड कार्यालय देवकी नंदन पांडे के नेतृत्व में द्रुत होम गार्ड ऐप के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही इसे प्लेस्टोर और स्कैन द्वारा अपने मोबाइल फोन में कैसे डाउनलोड करे इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया की पैनिक बटन दबाते ही यह सूचना निकटतम 03 होम गार्ड को प्रेषित होती है, जो भी होम गार्ड समीप होगा वह तुरंत मौके पर पहुंच जायेगा, साथ ही अगर कोई होम गार्ड अवकाश या ऑफ ड्यूटी पर है लेकिन उसकी लोकेशन सहायता चाहने के समीप है तो वही तुरंत सहायता के लिए पहुंच जायेगा।

प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने द्रुत ऐप को नितांत आवश्यक बताया उन्होंने कहा कि बटन दबाते ही नजदीकी होम गार्ड स्वयं सहायता चाहने वाले व्यक्ति के पास तुरंत पहुंच जायेगा। डॉ. बत्रा ने बताया कि जरूरतमंद को तुरंत सहायता पहुंचाने हेतु होम गार्ड की यह पहल पूरे प्रदेश में दिसंबर 06 को रैतिक परेड में लॉच की गई।
महाविद्यालय के आंतरिक गुणवता मूल्यांकन प्रकोष्ठ के डीन डॉ. संजय माहेश्वरी ने छात्राओं, शिक्षिकाओं व महिलाओं के लिए इसे बेहद कारगर बताया। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में होम गार्ड की यह पहल सराहनीय है।
बीकॉम तृतीय सेमसेटर की छात्राएं उर्वशी लहरिया, जाहन्वी ने द्रुत ऐप को डाउनलोड कर इसकी प्रशंसा की। कहा कि छात्राओं के लिए यह ऐप अपने मोबाइल फोन में होना नितांत आवश्यक है। होम गार्ड कार्यालय की ओर से जितेंद्र सिंह कैंतुरा, प्रकाश नाथ, राजेंद्र कुमार आदि इस अभियान में शामिल रहे। कॉलेज प्रबंधन की ओर से डॉ. शिव कुमार चौहान, डॉ. मनोज सोही, डॉ. जे.सी. आर्य, डॉ. विनय थपलियाल, मनोज मलिक, पल्लवी शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!