एसएमजेएन काॅलेज में प्रवेश आवेदन 700 पार…

हरिद्वार। उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 में स्नातक प्रथम सैमेस्टर में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन अब अपने अन्तिम दौर में है। हरिद्वार के प्राचीनतम महाविद्यालय में अभी भी प्रवेश के लिए क्रेज बना हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने इसका श्रेय महाविद्यालय के उच्च गुणवत्तापूर्व शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों एवं कालेज प्रबंधन को दिया है। डॉ. बत्रा ने कहा कि कालेज के समुन्नायक प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रवींद्र पुरी जी महाराज के नेतृत्व में काॅलेज लगातार शैक्षणिक विकास की ओर उन्मुख है। उन्होंने बताया कि समस्त प्रवेशार्थी ‘समर्थ पोर्टल’ पर रजिस्ट्रेशन एवं फार्म भरने के बाद ही उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एससी, पीसीएम, सीबीजेड, कम्प्यूटर साईंस) में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर दिनांक 31 मई, 2024 तक अपना पंजीयन एवं फार्म भरना सुनिश्चित सुनिश्चित कर लें। प्रो. बत्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र अपनी पसन्द के हिसाब से कोर्स एवं विषयों का चुनाव कर सकेगा। प्राचार्य ने बताया कि एसएमजेएन काॅलेज में प्रवेशार्थियों द्वारा काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु अभी तक 700 प्रवेशार्थियों ने रजिस्ट्रेशन एवं फार्म भर दिया है, जबकि अभी छः दिन प्रवेश रजिस्ट्रेशन हेतु शेष हैं। नवाआगन्तुक प्रवेशार्थी बड़ी संख्या में अपने प्रवेश फार्म कालेज कार्यालय में जमा करा रहे हैं।
काॅलेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि महाविद्यालय में सीटों की संख्या सभी संकायों में सीमित है। अतः जो प्रवेशार्थी अभी तक अपना प्रवेश पंजीयन एवं फार्म नहीं भरा है वो शीघ्र ही अपना पंजीयन एवं फार्म को समर्थ पोर्टल पर भर लें। डाॅ. माहेश्वरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फार्म हेतु आनलाईन लगाये गये समस्त पत्राजात की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करा दें। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिन छात्र-छात्राओं का सीयूईटी में अभी परीक्षाफल बाकी है वे भी ‘समर्थ पोर्टल’ पर अपना पंजीयन 31 मई, 2024 तक अनिवार्य रूप से करवा लें ताकि पोर्टल बन्द होने की स्थिति में उनको असुविधा का सामना नही करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!