सहभागी एवं सशक्त लोकतंत्र बनाने में मताधिकार का प्रयोग करें नागरिक -श्रीमहंत रविन्द्र पुरी।
हरिद्वार। गुरुवार को एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार में मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार बत्रा इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि, केवल लोकतंत्र ही ऐसी शासन व्यवस्था है जिसमें वोट का समान अधिकार प्रत्येक व्यक्ति को मिला हुआ है, अतः यह हमारा दायित्व बनता है कि हम इस समान वोट के अधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें और भारत को एक सहभागी एवं सशक्त लोकतंत्र बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर आज युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में एईआरओ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार आज महाविद्यालय स्तर पर मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें शत प्रतिशत अनिवार्यतः मतदान की शपथ ली। उन्होंने इसमें जोड़ते हुए कहा कि एक जीवंत लोकतंत्र का मूल आधार मतदाता द्वारा प्रयुक्त वोट का अधिकार ही है। उन्होंने युवा मतदाताओं से आग्रह किया कि वह न केवल स्वयं वोट डालें बल्कि अपने अभिभावकों को भी सत्य प्रतिशत निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मंच से कैंपस एंबेसडर विनय थपलियाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर संजय माहेश्वरी इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के सदस्य अर्शिका और भावेश पवार तथा संपूर्ण इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर संजय कुमार माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के लोकतंत्र ने जब एक व्यक्ति एक वोट का सिद्धांत अपनाया तभी भारत ने एक सुदृढ़ लोकतंत्र की नींव रख दी थी।
मंच का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष विनय थपलियाल ने किया। उन्होंने स्वीप के कार्यक्रम और ईएलसी के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और कहा कि महाविद्यालय मतदाता जागरूकता के लक्ष्य के प्रति कटिबद्ध है।
कार्यक्रम में ईएलसी के सदस्य अर्शिका ने अपने विचार प्रस्तुत किया और कहा कि हम जैसे प्रतिबद्ध युवाओं से ही यह देश प्रगति के मार्ग पर बढ़ सकेगा। वहीं बीए तृतीय वर्ष के छात्र भावेश ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों से युवाओं का उत्साह मतदान के प्रति बढ़ता है, अतः ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम में संगीत विभाग की शिक्षिका डॉ. अमिता मल्होत्रा ने भी मतदाता जागरूकता के गीत की प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त आरती असवाल, चारु, इशिका, प्रशिक्षु गौरव बंसल ने भी संगीत प्रस्तुति दी।कामाक्षा, रिया कपरूवान, साक्षी सूर्यवंशी ने भी संगीतमय प्रस्तुति दी।