शिवडेल स्कूल ने नववर्ष के शुभ अवसर पर एक अनोखी और भावपूर्ण गतिविधि का किया आयोजन…

हरिद्वार। कनखल स्थित शिवडेल स्कूल, जगजीतपुर ने नववर्ष के शुभ अवसर पर एक अनोखी और भावपूर्ण गतिविधि का आयोजन किया। जिसमें सभी छात्रों ने अपने माता-पिता के लिए विशेष नववर्ष संदेश लिखे, जिन्हें पोस्टकार्ड और इनलैंड लेटर के माध्यम से भेजा गया। इन पत्रों में बच्चों ने अपने माता-पिता के प्रति स्नेह, आभार और आगामी वर्ष की शुभकामनाएँ प्रकट कीं। भारतीय डाक सेवा के सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि ये संदेश प्रत्येक माता-पिता तक पहुँचे, जिससे उन्हें एक सुखद और यादगार अनुभव मिले। विद्यालय के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी ने इस अभिनव पहल का शुभारंभ करते हुए छात्रों को पारंपरिक संचार माध्यमों के महत्व के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन और डिजिटल युग से पहले पत्रों के माध्यम से संवाद का कितना विशेष महत्व था। स्वामी जी ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे इस आत्मीय और व्यक्तिगत तरीके से अपने माता-पिता को अपनी भावनाएँ व्यक्त करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद बंसल ने डिजिटल युग में इस तरह की परंपराओं को सहेजने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल पारंपरिक मूल्यों को जीवित रखती हैं, बल्कि छात्रों को सृजनशीलता और मानवीय संवेदनाओं से भी जोड़ती हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में समन्वयक विपिन मलिक और शिक्षकों की पूरी टीम ने विशेष भूमिका निभाई। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने इस गतिविधि को एक यादगार पहल में बदल दिया। डाक विभाग ने इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे पारंपरिक संचार माध्यमों को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह पहल न केवल छात्रों और अभिभावकों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देने में सफल रही, बल्कि पत्र लेखन जैसी लुप्त होती परंपरा को पुनर्जीवित करने का एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!