शिवडेल स्कूल ने उत्साह और कृतज्ञता के साथ मनाया 25वां स्थापना दिवस व सामुदायिक सहायक दिवस…
हरिद्वार। सामुदायिक सहायक दिवस के साथ अपने 25वें स्थापना दिवस का उत्सव मनाते हुए, शिवडेल स्कूल, हरिद्वार ने समाज के नायकों को हृदयस्पर्शी सम्मान दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के सम्मानित अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी ने किया। अपने उदबोधन में स्वामी शरद पुरी ने विद्यालय के 25 वर्षों की विकास यात्रा का वर्णन किया तथा हमारे दैनिक जीवन के ताने-बाने को आकार देने में भूमिका निभाने वाले सामुदायिक सहायकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने हमारे लिए अपरिहार्य विनम्र सफाई कर्मचारियों से लेकर समर्पित स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों तक के समाज के लिए किये गए कार्यों की सराहना की।
इस आयोजन में स्कूल के बच्चों द्वारा आवश्यक श्रमिकों के प्रति कृतज्ञता और प्रशंसा की गहराई को दर्शाने वाले कार्यक्रम किये गए। नर्सरी से लेकर पहली कक्षा तक के छात्रों ने विभिन्न सामुदायिक सहायकों की पोशाक पहनकर और समाज में उनके महत्व का वर्णन करते हुए उनकी भूमिका को चरितार्थ किया। कक्षा 02 से 05 तक के छात्रों ने विभिन्न सामुदायिक सहायकों के लिए धन्यवाद कार्ड तैयार किये, कक्षा 06 से 08 तक के छात्रों ने धन्यवाद पत्र लिखे, जबकि कक्षा 09 से 12 तक के छात्रों ने सामुदायिक सहायकों के गहन प्रभाव को उजागर करते हुए भाषण दिए।
इस अवसर पर स्वामी शरदपुरी ने स्कूल की सभी दीदियों एवं भैया लोगों को उनके स्कूल में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा नृत्य, काव्य पाठ, नाटिका आदि से हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य अरविंद बंसल, समन्वयक विपिन मलिक, विनीत मिश्रा एवं समर्पित शिक्षकों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे।