एसडीआईएमटी में हुआ पुलिस पाठशाला का आयोजन…
हरिद्वार। शुक्रवार को एसडीआईएमटी गुरुकुल महाविद्यालय में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में थाना कनखल इंचार्ज भावना कैंथोला, एसएसआई सुभाष चंद और अमर उजाला अखबार के ब्यूरो इंचार्ज के.के. त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। अतिथियों का स्वागत संस्था की निदेशक डॉक्टर जयलक्षमी, प्रधानाचार्य ए.के. गौतम और डीन एकेडमिक्स अंजुम सिद्दीक़ी ने शॉल उढ़ाकर तथा गंगाजली एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने सभी छात्र-छात्राओं को क्राइम, साइबर फ्रॉड और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन मिस दिव्या राजपूत ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रत्येक विभाग के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को भी सम्मानित किया गया, जिसके अंतर्गत मैनेजमेंट विभाग से मितांशी विश्नोई, कंप्यूटर साइंस विभाग से अंजुम सिद्दीक़ी एवं पॉलीटेक्निक से वर्षा वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंकज चौधरी, आशीष कुमार, दीप्ति चौहान, कृति चुघ, ज्योति राजपूत, अभिलाषा चौहान, उमेश कुमार, हिमांशु, प्रशांत आदि उपस्थित रहे।