पार्थ चड्ढा ने किया रुड़की का नाम रोशन,

हरिद्वार/ हरीश कुमार

रुड़की। पटना के रोटरी क्लब ऑफ चाणक्य द्वारा रविवार को वर्चुअल सोलो नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल लेवल पर कराया गया| इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतियोगियों ने भाग लिया विशिष्ट अतिथि फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी जी के समक्ष प्रतियोगियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया टॉप 10 प्रतिभागियों का डांस हेमामालिनी जी ने लाइव देखा.. और रिजल्ट का निर्णय लिया. रोटरी क्लब ऑफ रुड़की सेंट्रल
से पार्थ चड्ढा ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया
पार्थ (उम्र 14 साल) बचपन से ही बाॅलीवुड डांस करता आ रहा है.और अनेक अवॉर्ड्स जीतकर अपने शहर रुड़की का पहले भी नाम रोशन कर चुका है।


पिछले वर्ष पार्थ चड्डा को उत्तराखंड एक्सलेस अवाड॔ से नवाजा गया था
प्रोग्राम के अध्यक्ष आशीष बंका जी (पटना)ने बताया कि इस कार्यक्रम से जो कोष अर्जित होगा उसे गरीब बच्चों की पढ़ाई में खर्च किया जाएगा नवनिर्वाचित अंतर्राष्ट्रीय रोटरी अध्यक्ष शेखर मेहता जी ने हेमा हेमा मालिनी जी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एवं निर्णायक बनकर बच्चों की शिक्षा में सहयोग किया || इस वर्चुअल प्रोग्राम में महान अभिनेत्री हेमा मालिनी जी सहित लगभग 500 से अधिक लोग लाइव जुड़े हुए थे रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल जी सहित सभी मेंबरो ने पार्थ चड्ढा को बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!