शिक्षक दिवस के मौके पर वैश्य बंधु समाज ने किया शिक्षकों को सम्मानित,
हरिद्वार। शिक्षक दिवस के अवसर पर वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के द्वारा नेशनल बिल्डर अवार्ड से शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी शरदपुरी महाराज व मुख्य अतिथी के रूप में अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले तेरह शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में गुरूकुल कुलसचिव डा.दिनेश भट्ट, डा.वीके सिंह, डा.दिनेश चंद्र शास्त्री, चंद्रकांत शर्मा, डा.अंजलि गोयल, भावना कुकरेती, डा.गौरव गोयल, अनुपम अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता, किरण शर्मा, अरविन्द कुमार बंसल, अन्नु जैन, डा.रजनी सिंघल को अपने अपने क्षेत्र में बेहतर योगदान करने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वामी शरदपुरी महाराज ने शिक्षकों को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अनुकरणीय योगदान के लिए बधाइ दी।
मुख्य अतिथि अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। गुरू के बताए हुए मार्गो का अनुसरण कर देश के विकास में अपना योगदान दें। शिक्षा ही जीवन के अंधियारे को दूर करने में सबसे सशक्त माध्यम है। अध्यापक अध्ययनरत छात्र छात्राओं के जीवन चरित्र का निर्माण करता है। वैश्य समाज द्वारा शिक्षकों का उत्साहवर्द्धन करना व सम्मानित किया जाना प्रशसंनीय है।
अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि आदि अनादि काल से भारतवर्ष में गुरू परम्पराओं का निर्वहन चला आ रहा है। चरित्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अनुकरणीय है। आज के परिवेश में शिक्षित समाज ही समाज को गति प्रदान करने काम करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमेशा ही शिक्षा का ज्ञान बांटकर युवक युवतियों के जीवन को उज्जवल बनाने में अपना योगदान देता है। अपने अपने क्षेत्र में इन शिक्षकों द्वारा देश विदेश में भी अपना ज्ञान बांटकर सभी के जीवन को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करने में योगदान दिया। ऐसे शिक्षकों को समय समय पर समाज द्वारा सम्मानित किया जाना जरूरी है। शिक्षा ही देश व राष्ट्र में नए बदलाव को जन्म देती है। गुरूओं का सम्मान किया जाना अति आवश्यक है। महामंत्री राजीव गुप्ता ने सभी शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की ओर कहा कि वैश्य समाज समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाने वाले लोगों को हमेशा ही उत्साहित करता रहेगा।
इस अवसर पर डा.आदेश गोयल, पीके बंसल, डा.सुधीर अग्रवाल, नरेश रानी गर्ग, अरूण बंसल, वंदना गुप्ता, अलका अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता, अनुपम अग्रवाल, डा.गौरव गोयल, लोकेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, विनोद ब्रजवासी, अवनीश जिंदल, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।